महिला बटालियन में तैनात CRPF आर्मोरर ने खुद को गोली मारकर की आत्‍महत्‍या…

0
Crpf-jawan-shoots-himself

बड़ी खबर सामने आ रही है की उत्‍तर प्रदेश के संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के झकही चक बेलडुहा गांव के निवासी 35 वर्षीय सीआरपीएफ आर्मोरर ने पश्चिमी बंगाल के महिला बटालियन कैम्प में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।

अभी तक ये पता नही चला है की जवान ने खुद को गोली क्यों मारी होगी। वहीं ग्रामीण जवान के शव को पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें की महुली थाना क्षेत्र के झकही चक बेलडुहा निवासी अलोपी यादव का बेटा राजीव कुमार यादव सीआरपीएफ में आर्मोरर के पद पर तैनात थे,वह 252 महिला बटालियन पश्चिम बंगाल में सेवा दे रहे थे। उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी इसकी पुष्टि अभी नही हुई है। बताया जा रहा है की लखनऊ हेड क्वार्टर से शव मंगलवार देर शाम को पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here