पौड़ी गढ़वाल: रातों रात करोड़पति बन गया चाय वाला, Dream-11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रूपए

0
Deepak Kumar of Pauri Garhwal won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11
Deepak Kumar of Pauri Garhwal won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11 (Images Source: Social Media)

Dream 11 News: फेंटेसी एप्स के जरिए पहले भी उत्तराखंड के कई युवा रातो रात लखपति और करोड़पति बन चुके हैं. एक बार फिर फेंटेसी एप dream11 की बदौलत एक और उत्तराखंड का युवा रातो रात करोड़पति बन गए हैं. उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के फल्दा गांव के रहने वाले दीपक कुमार रातो रात करोड़पति बन गए हैं.

Dream 11 News In Hindi: बीते 8 मई को आईपीएल में हुई पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में दीपक ने dream11 में टीम बनाकर एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और दीपक ने एक करोड़ रुपए की धनराशि जीत ली.दीपक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए दीपक एसबीआई कल्जीखाल में चाय पानी पिलाने का काम करते हैं.

दीपक कुमार को यह उम्मीद थी कि वह एक न एक दिन करोड़पति जरूर बनेगा. दीपक कुमार ने बताया कि वहां बीते 2 साल से dream11 फेंटेसी एप में अपनी टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2 साल के बाद अब जाकर दीपक कुमार की मेहनत रंग लाई और दीपक ने एक करोड़ रुपए की धनराशि जीत ली.

इसमें से 30 परसेंट टैक्स कटने के बाद दीपक के खाते में 70 लाख रुपए आ गए हैं. दीपक कुमार की जीत की खबर से पूरे घर में खुशी का माहौल है और दीपक कुमार के आस पड़ोस के लोग उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं. आखिरकार दीपक का करोड़पति बनने का सपना साकार हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here