- जानलेवा कोरोना वायरस से 135 करोड़ भारतीय घरों में रहकर लड़ रहे हैं जंग
- देशभर में मरीजो की संख्या अब कर चुकी है 24 हज़ार को पार
- अच्छी खबर यह कि रिकवरी रेट भी अब बढ़कर 20% से पार हुआ
अमेरिका, ब्रिटैन और फ्रांस जैसी महाशक्तियां चीन के वायरस वाले विश्व युद्ध मे बेबस और लाचार दिखाई दे रही है तो वहीं भारत बेहद मजबूती के साथ इस लड़ाई में आगे बढ़ रहा है, भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपने नियम और नीतियां बनाई और इसी का परिणाम है कि कोरोना से लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में दो चरणों मे 40 दिन का लॉकडाउन लागू किया और बीते 31 दिनों से 135 करोड़ भारतीय अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ रहे हैं सिर्फ यही नहीं भारत ने प्रकाश उत्सव और अभिवादन की अपनी संस्कृति से दुनिया को नई राह दिखाई और जब चीन जैसे देश ने घटिया मेडिकल उपकरण भेजकर भारत का भरोसा तोड़ा तो मोदी सरकार ने उन चीनी सामानों को वापस भेजने का फैसला लेने में भी देर नहीं लगाई।
तो वहीं देशभर में कोरोना के 24,506 केस है जबकि एक्टिव केस की संख्या 18,668 है लेकिन देश में कोरोना से अब तक 775 लोगो की मौत भी हो चुकी है और राहत की बात यह है कि कोरोना से अब तक 5063 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो गए हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, एक अच्छी खबर यह भी सामने आ रही है कि कोरोना मरीजो का रिकवरी रेट भी लगातार बड़ रहा है और रिकवरी रेट अब बढ़कर 20% से भी ज्यादा हो गया है।