आपको बता दें की, खबर है की पॉपुलर एक्टर मोहित रैना कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वो अभी हॉस्पिटल में एडमिट है। वही इस बात की जानकारी मोहित ने सोशल मीडिया पर दी है।आपको बता दें की, उन्होंने दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमे एक फोटो में अस्पताल के बाहर का दृश्य है और तो दूसरे में उनके हाथों में ड्रिप लगी दिख रही है। आपको बता दें की, मोहित ने लिखा है की, मैं जैसा कि बाहर और अंदर देखता हूं तो प्रार्थना करता हूं। पापा हमेशा कहते हैं प्रार्थनाएं हमेशा काम करती हैं। और मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि, आप सभी भी सुरक्षित रहिए और इंसानियत के लिए प्रार्थना करिए। पिछले हफ्ते कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं डॉक्टर्स के हाथों में सुरक्षित हूं।
और हर दिन मैं भावनाओं को देखता हूं। आज इन लोगों की वजह से हम सुरक्षित हैं। कम से कम हम अंदर रह सकते हैं। में जल्द ही आपसे मिलूंगा। वहीं उसके बाद वेब सीरीज काफिर में मोहित की को-स्टार रहीं दीया मिर्जा ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है की, खुश रहिए और जल्दी ठीक हो जाइए। उन्होंने आगे लिखा है की, मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार और दुआएं। आपकी रिकवरी जल्दी हो। आपको बता दें की, वर्क फ्रंट पर मोहित रैना को पिछली बार फिल्म मिसेज सीरियल किलर में देखा गया था, और ये नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई थी।
वो वेब सीरीज भौकाल में भी दिखे और आपको बता दें की, ये शो रियल लाइफ कॉप पर आधारित थी। इसमें मोहित के कैरेक्टर का नाम नवीन था। फैमस मोहित को टीवी शो देवों के देव महादेव से पॉपुलैरिटी मिली थी और इस में वो महादेव के रोल में थे। जिसमे उन्होंने काफी अच्छा अपना किरदार बनाया है। वहीं इसके अलावा मोहित रैना फिल्म उरी में भी नजर आए थे। और अब वो फिल्म शिद्दत में नजर आए थे।
हम जल्द ही आपके स्वास्थ्य की कामना करते हैं, आशा है की आप जल्दी से स्वास्थ्य हो कर अपने घर आ जाए । इस महामारी में हम खुद ही बचाव करना पड़ेगा, और घर पर रहिए, स्वस्थ रहिए।






