उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के रामनगर से बहुत ही दुखद और दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां के कार्बेट टाइगर रिजर्व के धनगडी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में संविदा पर कार्यरत एक कर्मचारी की सरकारी आवास में ही करंट लगने से मृत्यु हो गई है. जिसके बाद युवक की मृत्यु की जानकारी विभाग के द्वारा उसके परिजनों को दे दी गई है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मृतक का नाम धनपाल सिंह नेगी था . जोकि उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लाक की ग्राम कांडी मल्ली के रहने वाले थे. जो कि बुधवार के दिन अपने घर से ड्यूटी पर वापस आए थे. इस दर्दनाक घटना के बारे में उनके अन्य सहयोगी तेजपाल सिंह ने बताया कि वह दोनों सरकारी आवास पर अपने बाल कटवा कर आ गए थे.
जिसके बाद तेजपाल सिंह लाने के लिए चले गए. तभी उन्हें करंट लगने का आभास हुआ. तो उन्होंने धनपाल सिंह नेगी को आवाज लगाकर कमरे में करंट आने की जानकारी दी. मगर इस बीच ही धनपाल सिंह नेगी बाहर कपड़े सुखाने वाली तार से चिपक गए थे. जिसको देखते हुए तेजपाल सिंह ने धनपाल को तार से अलग किया और सहयोगी कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाया.
जिसके बाद वह सभी धनपाल सिंह नेगी को रामनगर के सरकारी अस्पताल में ले गए.जहां चिकित्सकों ने धनपाल सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही करंट फैलने की पुष्टि की जाएगी. इस घटना की वजह से मृतक के परिजनों के बीच दुख का माहौल है.