एक बहुत ही ज्यादा खौफनाक और हैरान कर देने वाली खबर इजिप्ट से सामने आ रही है. जहां एक औरत अपने बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर और गर्म पानी में उबालकर खा गई. उस औरत को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब बच्चे के चाचा ने छोटे बच्चे के कटे हुए हिस्सों को बाल्टियों में देखा. औरत का नाम हिना बताया जा रहा है जोकि अभी 29 वर्ष की है. औरत ने अपने ऊपर लगे अंजाम को पुलिस के सामने कबूल करते हुए कहा कि उसने अपने बेटे के सिर का हिस्सा खा लिया है.
इसकी वजह बताते हुए उसने कहा कि ‘वह चाहती थी कि वह उसके साथ रहे’. पर्याप्त जानकारी से पता चलता है कि हिना ने अपने बेटे को मारने से पहले उसके सिर के चार टुकड़े किए. जिसके बाद उसने उसके सिर और मांस के अन्य हिस्सों को खाने से पहले उसे गर्म पानी में उबालकर पकाया.
अपनी गिरफ्तारी के बाद, उसने उत्तरी मिस्र के फैकस में पुलिस से दावा किया कि वह ‘मानसिक बीमारी से पीड़ित’ है और उसका अपने बेटे को मारने का इरादा नहीं था. पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार किया तो उन्हें पता लगा कि महिला ने 28 अप्रैल को अपने 5 साल के बेटे की हत्या कर दी है. बच्चे को मारने के बाद उस महिला ने अपने बेटे के सिर के कुछ हिस्सों को पका कर खा लिया.
इस घटना के बारे में सभी को तब पता चला जब बच्चे के चाचा ने घर में रखे नहाने वाले बर्तन के अंदर बच्चे के कटे हुए टुकड़े देखें. स्थानीय मीडिया से पता चलता है कि महिला ने बच्चे के सिर पर 4 बार मारपीट कर पहले तो उसे जान से मार दिया.
उसके बाद उसने बाथरूम में जाकर उसके टुकड़े कर दिए. टुकड़े करने के बाद महिला ने बच्चे के कई टुकड़ों को गर्म पानी में डालकर उन्हें उबाल कर खा लिया. बताया जा रहा है कि यह बच्चा अपनी मां के साथ अकेला रहा करता था. क्योंकि 4 साल पहले ही उसके माता-पिता का तलाक हो चुका था. पिता अपने बच्चे की कस्टडी चाहता था. जबकि मां अपने बच्चे को खोना नहीं चाहती थी.
जब महिला को कोई और रास्ता नहीं मिला तो उसने बच्चे को मारने का फैसला किया और बच्चे को एक दर्दनाक मौत दे दी. महिला तलाक के बाद से दिमागी तौर से बीमार भी बताई जा रही है. पुलिस को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है साथ ही साथ महिला की मानसिक स्थिति की जांच भी कराई जा रही है.