ई-पास के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प और अमिताभ बच्चन शिमला आये थे शिमला घूमने, जानिए मामले की सच्चाई…

0
Fake electronic pass of donald trump and amitabh bachchan coming to shimla

हिमाचल प्रदेश से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है। यहां शिमला प्रशासन के दो ई-पास काफी चर्चा का विषय बन गए हैं। ई-पास के मुताबिक अभिनेता अमिताभ बच्चन और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शिमला आ रहे हैं। इससे शिमला प्रशासन की मुस्तैदी पर कई सवाल उठ गए हैं। विपक्ष ने भी सरकार को इस मामले पर घेर लिया है और कई सवाल भी उठाये हैं।

दरअसल हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिये ई-रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प और अमिताभ बच्चन के ई-पास जारी होने से प्रशाशन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। इन ई-पास पर 7 मई की वैलिडिटी लिखी हुई थी।

ई-पास के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प चंडीगढ़ से शिमला का सफर करेंगे। और वह भी मारुती-800 गाड़ी में। जबकि अभिनेता अमिताभ बच्चन भी 7 मई को शिमला आने वाले थे। लेकिन जिस गाड़ी से अमिताभ बच्चन शिमला आने वाले थे, उस गाड़ी का नाम बीट है। दोनों ही गाड़ियों का नम्बर चंडीगढ़ का है। चोंकाने वाली खबर तो यह थी कि ई-पास के मुताबिक अमिताभ बच्चन शिमला में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेगल से मिलने उनके घर भी जाने वाले थे।

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की CO को वार्निंग, कहा कर्फ्यू पर लापरवाही मिलने पर अधिकारियों पर की जाएगी कार्यवाही

फिल्हाल अब पुलिस दोनों ई-पास की जांच में जुट गयी है। विपक्ष ने भी सरकार की लापरवाही पर निशाना साधने शुरू कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि फेक ई-पास बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here