उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हो रही भारी बारिश से काफी नुकसान हो गया है लोगों यहां परेशान है। जैसे ही बादल गर्जना मारते हैं लोगों के अंदर डर का सैलाब उमड़ आता है जी हां दोस्तों इसी प्रकार की दहसत मची है पिथौरागढ़ के लोगों में भारी बारिश को झेलते झेलते।बता दें कि शनिवार को पिथौरागढ़ के सीमांत इलाके में खतरनाक झमाझम बारिश ने अपना कहर बरसाया जिसके बाद वहां पानी का सैलाब उमड़ आया इसी दौरान एक छोटा पांच साल का बच्चा इस सैलाब में बह गया। बता दें कि जब यह धटना हुई तब वह बच्चा अपनी माँ के साथ था माँ बेटा दोनों सैलाब के डर जान बचाये भागे जा रहे थे लेकिन इसी दौरान बेटे का साथ माँ से विरक्त हो गया और वह 5 साल का मासूम नाले में कहीं दूर तक बहता हुआ चला गया।
माँ ने उस दौरान आपनी आंखों के तारे को ढूंढने की बड़ी कोशिश की लेकिन वह बच्चे को तलाशने में नाकाम रही। बता दें कि गाँव वालों ने इसके बाद महिला के साथ बच्चे को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वज भी नाकाम रहे।
यह भी पढ़े: टिफ़िन बॉक्स में 1,50,000 रुपये लेजाता हुआ पकड़ा गया एक शख्स, आतंकी संगठन लश्कर के लिए करता था काम
जब मौसम साफ हो गया तो बच्चा घर से कहीं दूर खेत खलिहानों में बेहोशी की हालत में मिला लेकिन तब तक पांच घण्टे हो चके थे। इस दौरान चमत्कार कह लो उस मां की दुवाएं जो पांच घण्टे पानी में रहने के बाद भी बच्चे का बाल भी बांका नहीं हुआ। इसके बाद बच्चे अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है। यह घटना पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के धापा गांव की की है जहां झमाझम बारिश में जहां प्रयाग सिंह नाम के शख्स का घर पानी में तैरने लगा।
घर बह जाने के बाद प्रयाग सिंह की बीवी बच्चे को साथ लेकर जान बचाने के लिए घर से बाहर की ओर भागी लेकिन इसी दौरान बच्चे का हाथ छुटा ओर वह पानी में बहता हुआ चला गया। बच्चे का नाम तन्मय बताया जा रहा है। सरकार या क्षेत्रअधिकारी को इस परिवार की मदद ज़रूर करनी चाहिए