अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, अब पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर तालिबान की नजर….

0
Former british commander says taliban trying to control pakistans nuclear weapons

आपको बता दें कि अफगानिस्तान सत्ता पर तालिबान का दुबारा कब्जा होने के बाद दुनिया भर के देशों ने चिंता जाहिर की है और इससे क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा बताया है। ब्रिटेन की सेना के पूर्व कमांडर ने दावा किया है कि बिना पाकिस्तान के समर्थन के तालिबान, अफगानिस्तान में जीत हासिल नहीं कर सकता था। पूर्व कमांडर ने इस बात की भी चिंता जताई की जिहादी तत्व पाकिस्तान में परमाणु हथियारों पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं।

यरुशलम मैं स्थित एक मीडिया सेंट्रल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रिटेन सेना के पूर्व कमांडर कर्नल रिचर्ड केम्प  ने कहा कि पाकिस्तान ने ही तालिबान को बनाया, पैसे दिए और उन्हें समर्थन भी दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना पाकिस्तान के तालिबान 20 साल भी नहीं टिक सकता,या अपना अभियान नहीं चला सकता था, जिससे उसने जीत हासिल की है।

और उन्होंने दावा किया है कि पड़ोस में ही जिहाद का उत्पन्न होना पाकिस्तान के लिए भी खतरा है। ब्रिटिश सेना के पूर्व कमांडर ने कहा, अफगानिस्तान में अभियान के दौरान या तालिबान की जीत के खतरे के बाद हमने जिन सबसे बड़े खतरों पर विचार किया है, उनमें पाकिस्तान में कुछ परमाणु हथियार केंद्रों पर उसके नियंत्रण की आशंका या उन तक पहुंच स्थापित हो पाना शामिल है।

READ ALSO: उत्तरकाशी के देवेन्द्र सिंह नेगी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित, अदम्य साहस और सेवा के लिए मिला यह पुरस्कार…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here