हीटर से आग सेकते हुए लगी आग, जिंदा जला पूर्व सीआरपीएफ कर्मचारी; शोक में डूबा परिवार

0

हीटर सेकते समय अग्निकुंड विकास भवन रोड में दुकान में आग लग गई। हादसे में झुलसकर सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त बुजुर्ग की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

गुरुवार की देर रात अग्निकांड के समीप परचून की दुकान में हीटर सेक रहे मेहनरबूंगा निवासी 73 वर्षीय किशन सिंह रावत पुत्र स्व. भवान सिंह रावत गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के समय पर पहुंचने से अन्य दुकानों को बचा लिया गया। जिससे भीषण अग्निकांड होने से बच गया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजन को सौंप दिया है।

शोक में डूबा गांव

इधर, घटना के बाद बुजुर्ग का गांव शोक में डूब गया है। उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र मनोहर सिंह, दिनेश सिंह घटना के बाद बदहवास हैं। उधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि घटना की पुलिस और फायर ब्रिगेड हादसे के कारणों की जांच कर रही है। फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया कि हीटर सेकते समय यह घटना हुई है। दुकान में सामान जलने से बचा लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here