केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रेमिका ने प्रेमी को किया प्रपोज, वीडियो देख भड़के लोग

0
Girlfriend proposed to boyfriend in Kedarnath temple premises, people got angry after watching the video
Girlfriend proposed to boyfriend in Kedarnath temple premises, people got angry after watching the video (Image Source: Ravisutanjani | Twitter)

कुछ महीनों से केदारनाथ मंदिर से बहुत सारी ऐसी वीडियोस सामने आ रही है जो कि विवाद का कारण बनी हुई है. फिर से सामने आ रही है. इस वीडियो में मंदिर परिसर में एक महिला खड़ी अपने एक पुरुष मित्र को प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही है. यहां वीडियो लगभग 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो में पुरुष और महिला दोनों ने पीले कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और महिला अपने घुटनों पर बैठकर अपने पुरुष मित्र से प्यार का इजहार कर रही है और उसे अंगूठी पहना रही है.

जिसके बाद दोनों गले मिलते हैं दिखाई देते हैं. वीडियो में दिख रही महिला व्लॉगर विशाखा बतायी जा रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ लोग जहां प्यार के इजहार को बहुत सुंदर बता रहे हैं, तो वहीं अन्य लोग धार्मिक स्थानों पर ऐसे कृत्यों को गलत ठहरा रहे हैं. इसकी बात पर प्रतिक्रिया करते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धार्मिक स्थलों की अपनी एक गरिमा, मान्यता और परंपरा होती है और सभी श्रद्धालुओं को इसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए.

इस वीडियो को रवि सुतनजानी नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इस पर गुस्सा जताते हुए धार्मिक स्थलों पर फोन बंद करने की मांग की है. पुणे कैप्शन में लिखते हुए कहा है कि यही कारण है कि सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर स्मार्टफोंस बेन होने चाहिए. मुख्य मंदिर से 20 किमी के भीतर बस एक बेसिक फोन, अनावश्यक भीड़ को खत्म कर देता है. उन्होंने कहा कि समिति का काम मंदिर का प्रबंधन और उसके अंदर की व्यवस्था देखने तक ही सीमित है जबकि यह वीडियो मंदिर के बाहर का है. जिसके बाद उन्होंने कहा है कि वह इस वीडियो के ऊपर कानूनी राय लेंगे.

इससे पहले मंदिर के गर्भ गृह से एक वीडियो सामने आ रही थी जिसमें एक महिला पुजारियों की मौजूदगी में नोट उड़ आती हुई नजर आ रही थी. इससे पहले मंदिर के गर्भ गृह में लगे स्वर्णमंडन में हुए कथित घोटाले को लेकर भी केदारनाथ मंदिर बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा है. केदारनाथ मंदिर से लगातार आ रहे इस तरह के विवाद चिंता का विषय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here