उत्तराखंड: हल्द्वानी में ऊर्जा निगम का नया प्लान, बिजली की लाइनें होंगी अंडरग्राउंड, मिलेंगे ये फायदे

0
haldwani nagar nigam area power line will be underground

हल्द्वानी: आपको बता दें की हल्द्वानी में बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड किए जाने का प्लान बनना शुरू हो गया है। यह देखते हुए कि बारिश, आंधी तूफान में पेड़ गिरने से बिजली की तारें टूटने का खतरा रहता है, तो अब ऊर्जा निगम ने लाइन अंडरग्राउंड करने की प्लान शुरू कर दी है। बता दें की शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में हुई बैठक से यह बात सामने आई कि मसूरी और हरिद्वार की तर्ज पर बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जा सकता है। बताया जा रहा है की देहरादून, हल्द्वानी समेत प्रदेश के कई शहरों में इस तरह का सर्वे चल रहा है। बताया जा रहा है की, निगम अफसरों के मुताबिक मसूरी में लाइन अंडरग्राउंड हो चुकी है, और हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र में यह काम पूरा हो गया है। और अब हल्द्वानी के लिए प्रस्ताव बनाने की तैयारी चल रही है।

वहीं, शुक्रवार को इसी मामले में बैठक हुई जिसमे एससी तरुण कुमार, ईई ग्रामीण दीन दयाल पांगती, ईई शहरी डीएस बिष्ट और एसडीओ शामिल हुए। हल्द्वानी में गली-मोहल्लों की लाइनों को शिफ्ट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि खर्चा भी काफी ज्यादा आने की उम्मीद है, लेकिन हल्द्वानी क्षेत्र में हर साल लाखों रुपये का नुकसान लाइन टूटने और अन्य क्षति की वजह से होता है, इसलिए यह योजना आने वाले समय के लिए बेहतर साबित हो सकती है, और इससे बिजली चोरी का खतरा भी नही होगा।

अपको जानकारी दे दें की बिजली चोरी के मामले में हल्द्वानी टॉप टेन शहरों में से एक है। वहीं, एससी ऊर्जा निगम तरुण कुमार ने जानकारी दी और बताया कि शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक प्राथमिक बैठक थी, और इस में अफसरों के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की गई थी, जिसमे एडीबी द्वारा फंडिंग की जानी है, इसकी लंबी प्रक्रिया होने के कारण प्रस्ताव बनाने में वक्त लगेगा।ALSO READ THIS:बड़ी खबर: श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, 23 लोगों दर्दनाक मौत…

वहीं, बताया जा रहा है की, इस सुविधा में ये होंगे फायदे

1. बिजली चोर केबल में कट नहीं लगा पाएंगे।

2. कटिया डाल चोरी करने वालों को मौका नहीं मिलेगा।

3 उपभोक्ताओं को लाइन लोस नहीं होने से मिलेगी ज्यादा बिजली।

4. रोजाना के लोकल फाल्ट से लोगों और निगम को मिलेगी राहत

5. झूलती तारों की वजह से हादसे काम होंगे

6.आंधी-तूफान में बिजली की लाइनें प्रभावित नहीं होंगी

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here