“गंवार हो, इसलिए बॉर्डर पर हो” तेरे जैसे ही शहीद हो जाते हैं
HDFC बैंक की मुंबई शाखा की एक कर्मचारी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह ऑडियो कर्मचारी अनु्रधा वर्मा का बताया जा रहा है। जिसमे महिला जवान को उल्टी सीधी बातें बोलती सुनाई दे रही हैं। बैंक की महिला कर्मचारी से बातचीत के दोरान जवान ने सारी रिकॉडिंग की और फिर रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद दोनों के बीच के बातचीत का ये ऑडियो तेजी से वायरल हो गया।
ऑडियो के अनुसार, लोन रिकवरी के सिलसिले में एक सेना के जवान ने कर्मचारी से ब्याज संबंधी प्रश्न किए। बातचीत के दौरान कर्मचारी ने जवान के प्रति अपमानजनक और अनुचित भाषा का प्रयोग किया और सेना व शहीदों के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गईं। जिसके बाद लोगो में बैंक कर्मचारी के खिलाफ ग़ुस्सा दिखाई दे रहा है। लोगों ने HDFC बैंक से इस कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऑडियो में जवान स्पष्ट और विनम्र तरीके से अपनी बात रखता दिखता है, जबकि कर्मचारी गुस्से में कुछ तीखे उत्तर देती है और रिकॉर्डिंग को लेकर चुनौतियाँ देती है। आप भी सुनिए ये ऑडियो