इन दिनों पूरे उत्तराखंड में लगातार बारिश होने पर लगी है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है मगर इस बारिश की वजह से बहुत सी जगहों में जलभराव और लोगों के मकान गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं और इस बारिश की वजह से भूस्खलन के कारण पहाड़ जाने वाले बहुत से मार्ग बंद है. इसी से मिलती-जुलती एक खबर उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से आ रही है.
जहां गांव मिस्सरवाला में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक युवती घायल है. इस हादसे के बाद से ही पूरे परिवार में दुख का माहौल है.प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि यहां अच्छा उस वक्त हुआ जब शनिवार को देर रात सभी परिवार वाले गहरी नींद में सो रहे थे और बाहर बारिश हो रही थी.
तभी अचानक से पहले तो मकान की दीवार गिरी और उसके एकदम बाद छत भी गिर गई. जिसमें कि पति और पत्नी छत के नीचे दब गए. जिस वजह से इस हादसे में मोहम्मद नासिर 65 वर्षीय और उनकी पत्नी मोहमद्दी 60 वर्षीय की मौत हो गई और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है.
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुंडा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फत्र्याल और तहसीलदार यूसुफ अली ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.