Home टॉप न्यूज़ मध्य प्रदेश – फौजी ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था,...

मध्य प्रदेश – फौजी ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था, कर दी पत्नी की हत्या

0
मध्य प्रदेश - फौजी ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था, कर दी पत्नी की हत्या

मध्‍य प्रदेश से पति-पत्नी के रिश्ते के बीच एक मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्‍नी की सुपारी देकर हत्या करवा दी।

 

 

बताया जा रहा है कि, 14 जनवरी को सुसनेर थाना क्षेत्र के गांव पालड़ा के पास सुनसान इलाके में पुलिस को एक महिला का शव मिला जिसके शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे और चेहरे पर चोट के निशान थे। पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण गला घोंटना पाया गया। और पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती महिला की शिनाख्त करना था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के पोस्टर सब जगह लगवाए और गांव-गांव जाकर पूछताछ की फिर इस दौरान पता चला कि महिला ग्राम पगारिया में रहती है और इस पर पुलिस टीम ने पगारिया पहुंचकर मकान मालिक से जानकारी ली तो पता चला कि महिला का पति अर्जुन फौजी और अन्य लोग 2000 रुपये महीने के किराए पर उसे यहां कमरा दिला कर गए हैं। महिला का नाम कामाक्षी था जो मूल रूप से छिंदवाड़ा की रहने वाली थीं।

 

छिंदवाड़ा जाकर मृतक के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने दफनाए हुए शव की शिनाख्त करवाई तो फिर कामाक्षी के भाई ने बताया कि अर्जुन फौजी ने शादी का झांसा देकर उसकी बहन से अवैध संबंध बनाए और जिसकी शिकायत पुलिस में की गई। उसके बाद फौजी ने आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली और फौजी ने अपने संबंधों को छि‍पाने के लिए 3 लोगों को 5 लाख रुपये की सुपारी दी। तीनों आरोपियों ने कामाक्षी को कहा कि उसका पति उसे आगर मालवा बुला रहा है और उसे बहला फुसलाकर कार में बैठा ले गए और रास्ते में ही सेमली हरनावदा के जंगल में गला घोंटकर उसे मार दिया और लाश छुपाने के लिए पालड़ा जंगल में उसे फेंक दिया।

एसपी राकेश सगर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पति ने 5 लाख रुपये में अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मास्टरमाइंड पति अर्जुन की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here