बीजापुर एनकाउंटर: नक्सलियों ने तीन तरफ से ‘U शेप एंबुश’ में किया था जवानों पर हमला..

0
In Bijapur encounter naxalites placing a u shaped ambush trap for secrutiy force
GETTY IMAGES

शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए, जिनमे एसटीएफ के 6, डीआरजी के 8, कोबरा बटालियन के 9 और बस्तर बटालियन का एक जवान शामिल हैं। जबकि, कई घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। हमले में नक्सलियों की भी मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है की, नक्सलियों ने जवानों को “यू-टाइप” हमले में फंसाया था, जिसके चलते उन्होंने तीनों तरफ से उनके ऊपर हमला कर दिया।

सुरक्षाबलों को जानकारी मिलने पर ही सर्च ऑपरेशन चलाया था,जिसमे करीब 2000 जवान शामिल थे। लेकिन नक्सली पहले से तैयारी मेें थे और उन्होंने हमले करने के लिए U-शेप में जाल बिछाया हुआ था। जानकारी के अनुसार गुरिल्ला वार जोन घात लगाकर बैठे थे नक्सली।इस मामले में विशेषज्ञौं का कहना है कि, पहले से U शेप में नक्सली इसी इंतजार में थे, और फोर्स जैसे ही इस जोन में बड़ी संख्या में घुसी, और उसके बाद फोर्स एंबुश में फंस गई।

नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। और ये मुठभेड़ करीब 5 घंटे चली। बताया जा रहा है की, नक्सली ऊपरी इलाकों में थे और फोर्स के एंट्रेंस पर नजर रखे हुए थे, उसके बाद नक्सलियों ने फौज का बड़ा नुकसान पहुंचाया है। जिसमे हमारे 22 जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए।आज सुबह 10 बजे जगदलपुर पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्री इसमें शामिल होंगे। और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here