नैनीताल: अपको बता दें की मोटाहल्दू में पूर्व महिला ग्राम प्रधान को कोरोना महामारी में अपनी शादी को सालगिरह मनाना भारी पड़ गया। वहीं, जश्न के दौरान कोविड नियमों का उल्लघंन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम ऋचा सिंह ने कोतवाली के प्रभारी निरक्षक को करवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उनका कहना है की अगर जन प्रतिनिधि ही कर्फ्यू का पालन नहीं करेंगे तो जनता केसे करेगी। उन्होंने इसकी जांच के निर्देश दे दिए हैं।
अपको बता दें की, कई दिनों से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके ग्राम प्रधान बहुत सी महिलाओं के साथ डीजे पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है की किसी ने भी मास्क नही पहना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही किया है। वहीं, दूसरे वीडियो में दिखाई दे रहा है की महिला प्रधान के पति स्टेज में खड़े होकर बंदूक से फायर करते नजर आ रहे हैं।
वहीं, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरक्षक संजय कुमार का कहना है की वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के पास है। जिसकी जांच की जा रही है और आरोप सही पाए जाने पर करवाई के जायेगी। वहीं, इस मामले को लेकर महिला प्रधान का कहना है की उनके परिवार में शादी की 25वीं सालगिरह का आयोजन था। जिसमे की उनके परिवार के लोग ही शामिल थे। और घर के अंदर मास्क लगाना कोई औचित्य नहीं था। साथ ही उनके पति का कहना है की, बंदूक चलाने की बात बेदुनियाद है। उन्होंने चिड़िया मार वाली बंदूक चलाई थी।
ALSO READ THIS:अच्छी खबर: उत्तराखंड में 50 साल बाद मिला दुर्लभ एग ईटर स्नेक, जीव विज्ञानियों ने खुशी सांझा की…