उत्तराखंड – किसी को मॉडलिंग और कैसी को नौकरी का झांसा देकर लूटे लाखों रुपए..गिरफ्तार..

0
In-haldwani-one-thug -arrested

हल्द्वानी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी के भोटियापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में दुर्गा सिटी सेंटर में बहुत लोगों को लूटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर है की ये आरोपी लोगों को मॉडलिंग, नौकरी और शादी का झांसा देकर उनसे अब तक लाखों रुपए हड़प चुका है। आरोपी लोगों को बड़े सपने दिखाकर उनसे पैसे लेता था।

बताया जा रहा है की आरोपी की नाम अंकित कुमार है और वो उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है। उत्तराखंड में आरोपी अंकित अलग-अलग जगह पर अपना एक ऑफिस खोल कर लोगों को झूठे सपने दिखा कर उनको अपने जाल में फंसाता था और उन सभी लोगों से लाखों रुपए ठगता था।

खबर के मुताबिक आरोपी ने सन 2020 में हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर में एक कार्यालय किराए पर लिया था, और वहां पर उसने स्थानीय युवाओं को शादी, नौकरी, और मॉडलिंग के झूठे सपने दिखा के उनसे लाखों रुपए कमाए और पैसे लेकर अपना कार्यालय बंद कर कर भाग गया। फिर इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी मिली। पुलिस जांच में जुट गई।

वहीं उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अंकित कुमार अब एक नया ठिकाना मुरादाबाद में बना रहा है, तो पुलिस ने तुरंत उसके बाद आरोपी को बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने अब तक सैकड़ों लोगों से नौकरी, शादी का झांसा देकर उनसे ठगी की है।

ये आरोपी हल्द्वानी में और रुद्रपुर में भी अपना कार्यालय खोलता था और सैकड़ों लोगों को ठगता था। आरोपी अपनी कमाई करने के लिए स्थानीय युवाओं को कार्यालय में रोजगार भी उपलब्ध कराता था, जिससे लोगों के ऊपर उसका विश्वास बना रहे।

पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया है और उस को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here