पहले खरीदा 90 लाख का फ्लैट, उसके बाद वहां से सुरंग बना कर चोरी करी करोड़ों की चांदी…

0
In-jaipur-thieves-buy-a-plot-of-90-lakhs-and-made-a-tunnel-for- took-away-the-silver-box

राजस्थान के जयपुर से चोरी की एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है की वैशाली नगर थाना इलाके में शहर के हेयर ट्रांसप्लांट डॉक्टर सुनीता सोनी का घर है जहां उन्होंने अपने घर के बेसमेंट में चांदी से भरा बॉक्स रखा हुआ था। बात ये है की इसकी खबर चोरों तक कैसे पहुंची, आपको बता दें की सबसे बड़ी बात ये थी के इस चोरी के लिए चोरों ने 90 लाख रुपए खर्च किए सुरंग को बनाने में और फिर पूरा चांदी से भरा बॉक्स को ले गए।

आपको बता दें की इन चोरों ने घर के बगल वाला प्लॉट 90 लाख में खरीद लिया और उसमे काम करने के बहाने उन्होंने 3 महीने में 15 फीट गहरी सुरंग और 20 फीट लंबी सुरंग बना दी ताकि को डॉक्टर के घर से चांदी का बॉक्स चुरा सके।

डॉक्टर सोनी ने तीन महीने पहले ही चांदी का बॉक्स बेसमेंट में रेखा था और कुछ दिन पहले उन्होंने बेसमेंट में जाकर चेक किया तो उनके होश उड़ गए।

बताया गया है की चोरों ने बॉक्स को कटर से काटकर ले गए, वहां पर दो बॉक्स और रखे थे जो की खाली थे, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी । एस पी राय ने बोला है की इसको अंजाम देने के लिए दो या तीन लोग शामिल हो सकते हैं हालांकि, डॉक्टर ने पुलिस को अभी ये नही बताया की इस बॉक्स में कितने गहने थे और पुलिस में अभी कुछ नही बता रही है।

और शायद अंदाजा लगाया जा रहा है की डॉक्टर के करीबी भी इस में शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है की वो जल्द ही चोरों को पकड़कर सबके सामने लाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here