झारखंड: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां, बताया जा रहा है की, एक मामले में चार महीने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, और आरोपी भी फरार था, जिसके बाद परेशान रेप पीड़िता ने पुलिस से कहा कि अगर 15 दिन में आरोपी को नही पकड़ा गया तो, वो आत्मदाह कर लेगी। वहीं, इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने धमकी के 9 दिन में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला झारखण्ड का है जहां, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने संवाददाताओं को बताया कि, गुप्त सूचना पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को नगर थाना के निकट स्थित हटिया से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सब्जी खरीद रहा था। वहीं, पीड़िता नाबालिग ने आरोपी बदरुज्जमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के चार माह बाद भी कार्रवाई न होने पर 10 जून को उपायुक्त से गुहार लगायी थी।
जिसके बाद पीड़िता ने कहा था कि, अगर 15 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 16 वें दिन मुफस्सिल थाना परिसर में आत्मदाह कर लेगी। जिसके बाद पुलिस ने शक्ति से करवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: अवैध संबंध के शक पर मार दी पत्नी को गोली, 6 महीने पहले हुई थी शादी, पढ़िए पूरी खबर..