सेना उतरी मैदान में,300 जवानों ने 48 घंटे के अंदर बना दिया 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर..मरीजों का आना हुआ शुरू..

0
In Madhya Pradesh 300 army jawans set up 150 bed isolation centre in just 48 hours

बैरागढ़ में सेना के थ्री ईएमई सेंटर के 300 जवानों ने 48 घंटे में 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार कर दिया है। और आपको बता दें, यहां ए सिम्टोमेटिक मरीजों का इलाज किया जाएगा। थ्री ईएमई सेंटर में 12 हजार वर्गफीट में बने चार बैरकों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किया गया है। वहीं, सुदर्शन चक्र कोर के कर्नल राजेश कुमार के मुताबिक आइसोलेशन सेंटर डेवलप करने के आदेश उन्हें 20 अप्रैल की शाम को मिले थे और उनके जवानों ने करीब 48 घंटे लगातार काम कर के यह सेंटर तैयार किया है।

मुख्यमंत्री ने कोर कमांडर अतुल्य सोलंकी और ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी।उन्होंने आगे बताया कि जिन मरीजों को सीएमएचओ भोपाल रेफर करेंगे, सिर्फ उन्हीं को इस आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। और कोविड पेशेंट खुद यहां भर्ती होने नहीं आ सकेंगे।आपको बता दें की, इन बैरक में ट्रेनी जवानों को रखा जाता है।

अभी आइसोलेशन सेंटर के लिए जवानों को यहां से शिफ्ट किया गया है। वहीं, यहां हर एक बैरक में चार – पांच कमरे हैं और हर कमरे में छह बेड लगाए गए हैं। और इन150 बेड्स में से 40 बेड बच्चों एवं महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए हैं।और बेड्स के अलावा सेंटर के पास ही दो मोबाइल किचन रखे गए हैं, वहीं इन्हीं में मरीजों का नाश्ता, लंच, और डिनर तैयार किया जाएगा।

और इसके साथ मरीजों की देखभाल के लिए 4 डॉक्टर्स समेत 12 मेडिकल स्टाफ रखे जायेंगे। जिनमें सेना के दो डॉक्टर और दो डॉक्टर सीएमएचओ भेजेंगे। और मरीज पैनिक न हो इसलिए एक रिक्रिएशन रूम भी तैयार किया गया है, जहां रूम में टीवी, बोर्ड गेम्स है। और साथ ही स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए मरीजों की लिए कमरों के बाहर योगा, प्राणायाम और वॉक करने के लिए भी जगह दी गई है। वहीं इस तरीके से मरीजों की देखभाल की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here