मास्क न लगाने पर ऑटो ड्राइवर की पुलिस ने करी बेरहमी से पिटाई.. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..

0
In Madhya Pradesh indore two police man beat one auto driver while not wearing mask

इंदौर : आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे, दो पुलिस वाले एक ऑटो ड्राइवर की बड़ी बेरहमी मार रहे हैं। बताया जा रहा है की, ये वीडियो मध्य प्रदेश इंदौर का है। वहीं जानकारी ये भी मिली है की, शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में ऑटो ड्राइवर को पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क के पकड़ा था, और इसीलिए ही उसकी पिटाई कर दी। वीडियो की अगर बात करें तो, बीच सड़क पर दो पुलिसकर्मी ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं, दोनों ने पहले उसे जमीन पर पटका और फिर उसके बाद उसे लात-घूसों से उसकी पिटाई की।

बताया जा रहा है की, इस घटना का वीडियो वायरल होते ही, उन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मी जब उसकी पिटाई कर रहे हैं, तब उसका बेटा और कुछ महिलाएं उन दोनो पुलिसकर्मियों से रहम की भीख मांगते हुए वीडियो में दिखाई दिए हैं। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि, वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और वहीं इस मामले में सीएसपी को जांच सौंप दी गई है।

आपको तो पता ही है की, देश में सबसे ज्यादा मामले मध्यप्रदेश में ही हैं और मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, वहीं प्रशाशन, शहर में कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए सख्ती बरत रहा है। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। बताया जा रहा है की, मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है वहीं मास्क न लगानेवालों को जेल में रखा जा रहा है। और इस बीच ये पुलिसकर्मियों की वीडियो वायरल हो गई, जैसे देख कर सभी लोग हैरान है। हालांकि उन दोनो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

लेकिन आपको बता दें की, पूरे देश में कोरोना की नई लहर दिखाई दे रही है, हर रोज अब एक लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं, और सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में ही मामले सामने आए हैं, इसलिए आप काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और याद रहे मास्क पहन कर ही घर से बाहर जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here