- लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में युवक से करवाया आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड
- चौकी प्रभारी आकाश सिंह द्वारा इस कार्य के लिए सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ
- यूपी से लेकर मध्यप्रदेश तक सड़को पर पड़े हुए है 500, 200 और 100 के नोट
देश मे 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन है लेकिन अब भी कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे ही प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक खबर सामने आयी है जहां दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह ने एक युवक को लॉकडाउन तोड़ने के लिए न सिर्फ रोका बल्कि उस युवक से तुरंत आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड भी करवाया और युवक को आदेश दिया कि वो उसे तब तक घर नहीं जाने देंगे जब तक वह युवक खुद 3 लोगो को रोक कर उनसे आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड न करवा दे, चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह ने जिस अंदाज से युवक को जागरूक किया उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है और सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस के इस अधिकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आज कोरोना काल में देश के कई हिस्सों में सड़कों पर 100, 200 और 500 के नोट मिलने की घटनाओं ने तमाम तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है और इससे लोग दहशत में आ रहे हैं बता दे इसका मकसद कोरोना को फैलाना हो सकता है क्योंकि ऐसी घटनाएं यूपी से लेकर मध्यप्रदेश तक हो रही है और कई जगह सडकों पर नोट मिल रहे हैं, तो वहीं यूपी के एक शहर में भी लोगो को 500 रुपये का नोट सड़क पर पड़ा नज़र आया जिसके बाद वहां हड़कंप मच गयी और तुरंत पुलिस सैनीटाइजेसन टीम के साथ वहां पहुंची और नोट को सैनीटाइज करने के बाद उसे वहाँ से हटा दिया गया।