- 40 दिनों से मजदूरों और स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, सरकार ने चलाई श्रमिक ट्रेने
- अपने राज्य पहुंचने के बाद मजदूरों को 15 दिन तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा
- कल देर रात कई स्पेशल ट्रेन अलग अलग राज्य भेजी गई
कुल 40 दिनों से इंतज़ार था मजदूरों को घर वापसी का, लॉकडाउन की वजह से देश के अलग अलग राज्यों में पहले मजदूर बेकाम हो गए और फिर धीरे धीरे बेघर भी हो गए इसलिए केंद्र सरकार ने फैसला किया कि मजदूरों पर लॉकडाउन की और मार नहीं पड़ने देंगे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग अलग राज्यों में फंसे हुए लोगो को उनके शहरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रैन चलाने का फैसला किया है इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने राज्यों से संपर्क और तालमेल करने के बाद ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आपको बता दे कि हर स्पेशल ट्रेन में 1200 लोगो के बैठने की जगह होगी और यह भी साफ किया गया कि सफर करने वाले यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा।
ट्रैन में बैठने से पहले सभी लोगों को मेडिकल जांच से गुजरना होगा और उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी है, आपको यह भी बता दे कि ट्रेन जब अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगी तो सफर करने वालो को क्वारंटाइन करने का इंतज़ाम राज्य सरकार को करना होगा। कुछ शहरों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतज़ाम भी किया गया जिसमें अब तक
1) तेलंगाना से कल रात स्पेशल श्रमिक ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन पहुंच चुकी है
2) अलुवा से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रैन कल रात 9:55 मिनट में रवाना हुई
3) नासिक से भोपाल जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल रात 9:30 मिनट को रवाना हुई
4) कोटा से झारखंड के हटिया के लिए कल रात 10:10 मिनट पर ट्रेन रवाना हुई
इसके अलावा नासिक से लखनऊ और जयपुर से पटना की ट्रेने अभी भी रवाना होने बाकी है।