उत्तराखंड: बॉयफ्रेंड से मन भरा तो गर्लफ्रेंड ने सांप से कटवाकर मार डाला

0
In Uttarakhand girlfriend kills boyfriend by getting him bitten by a snake
In Uttarakhand girlfriend kills boyfriend by getting him bitten by a snake (Image Source: Social Media)

कुछ दिनों पहले हुई अंकित चौहान की मौत पर पुलिस वालों ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. अंकित के परिजनों को पहले से ही अंकित की मौत एक हत्या लग रही थी. जो कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद या शक यकीन में बदल गया है. यहां उत्तराखंड राज्य का पहला ऐसा अनोखा केस है जिसमें कि सांप से कटवाने के बाद किसी व्यक्ति की हत्या कर दी गई हो.

एसएसपी पंकज भट्ट ने इस हत्याकांड के बारे में बताते हुए कहा कि इस हत्याकांड में लिप्त एक सपेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य 4 लोग फरार चल रहे हैं. रिपोर्ट में अंकित को सांप के काटने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई.बताया जा रहा है कि सांप जब भी किसी व्यक्ति को काटता है तो वहां सिर्फ एक ही बार काटता है. क्योंकि एक ही बार में वहां अपना सारा जहर उगल देता है और उसके बाद वहां थक जाता है.

मगर अंकित के दोनों पैरों पर एक ही जगह में सांप ने काटा हुआ था. जिस वजह से पुलिस को हत्या होने का शक हुआ और उन्होंने जांच शुरू कर दी. अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डॉली है. जिससे अंकित के अवैध संबंध थे. वहां अंकित से लाखों रुपए ऐंठने के बाद आप उस से पीछा छुड़ाना चाहती थी. जिसके लिए उसने एक सपेरे का सहारा लिया.

जिस दिन इस हत्या को अंजाम दिया गया उस दिन अंकित उस लड़की के घर में 4 घंटे तक रुका हुआ था. इस दौरान उसने सपेरे को बुला लिया था और साहब के द्वारा अंकित को कटवाया गया. सांप के काटने के बाद अंकित बहुत देर तक तड़प रहा था जिस वजह से उसके दूसरे पैर पर एक बार फिर से सांप के द्वारा कटवाया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

जिसके बाद वहां अंकित की लाश को लेकर आनी बाकी और कई मगर वहां कोई भी ठिकाना ना मिलने पर वहां उस लाश को लेकर हल्द्वानी वापस आ गए और तीन पानी के पास कार के अंदर लाश को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सपेरे रमेश नाथ को पकड़ लिया है. जबकि अंकित की गर्लफ्रेंड डॉली और उसके अन्य 3 साथी फरार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here