उत्तराखंड: जुए की लत ने सेना के जवान नवीन सिंह बिष्ट को बना दिया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Indian Army Jawan Naveen Singh Bisht arrested in Uttarakhand
Indian Army Jawan Naveen Singh Bisht arrested in Uttarakhand (Image Source: Social Media)

आजकल के टाइम पर हर कोई जल्दी से जल्दी बिना किसी मेहनत के अमीर बनना चाहता है. जिसके लिए लोग जुए का सहारा कहते हैं और एक बार जब जुए की लत लग जाती है. तो अच्छा खासा इंसान भी बर्बाद हो जाता है. ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा से सामने आ रही है. जहां बीते कई दिनों से बैंक, पोस्ट ऑफिस और एटीएम से असफल लूट की घटनाएं सामने आ रही थी. मगर किसी को भी यार समझ नहीं आ रहा था कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है.

मगर जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो आरोपी पकड़ा गया. मगर जब उस आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. बताया जा रहा है कि यहां आरोपी जिसने पुलिस की नाक पर दम किया हुआ था वह भारतीय सेना बीआरओ का एक जवान है. जोकि कई दिनों से फरार चल रहा है. आरोपी का नाम नवीन सिंह बिष्ट बताया जा रहा है. नवीन को गुरुवार की रात को ही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

उसे गिरफ्तार करने के बाद जब छानबीन की गई तो उसके पास से फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी भी मिली, जिसे सीज कर दिया गया है. के बाद नवीन से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह भारतीय सेना बीआरओ में ट्रेडमैन के पद पर तैनात है. कुछ महीने पहले वह छुट्टी लेकर अपने घर आया था. जिसके बाद छुट्टी पूरी होने के बावजूद भी वह पर वापस नहीं लौटा.

जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नवीन को जुआ खेलने की लत है. इस जुए की लत के कारण वहां कर्जे के दलदल में फंसता चला गया. जुआ खेलने के लिए नवीन ने बैंक से लोन लेने के साथ-साथ कई अन्य लोगों से उधार भी ले रखा था. जिसके बाद जब उसे कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे थे तो उसने बैंक और एटीएम को लूटने की योजना बनाई.

नवीन ने अल्मोड़ा, रानीखेत और द्वाराहाट के अलग-अलग बैंक, पोस्ट ऑफिस और एटीएम लूटने का प्रयास किया. जिसमें कि उसे सफलता प्राप्त नहीं हुई. जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बहुत सारी अलग-अलग टीमों का गठन किया था. इसके बाद गुरुवार को आरोपी पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी नवीन के पास से चोरी की घटना में काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here