सेना भर्ती रैली 2021 – मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में निकली भर्ती….

0
सेना भर्ती रैली 2021 - मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में निकली भर्ती....

मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर,धार, देवास, अगर मालवा, बरवानी, शाजापुर, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खांडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का अच्छा मौका है और इंडियन आर्मी में सिपाही जीडी, सिपाही जीडी (एसटी उम्मीदवार), सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास व 10वीं पास), सिपाही टेक्निकल व सिपाही एविएशन/एम्युनिशन एग्जामिनर के लिए रैली आयोजित होने जा रही है। सभी युवाओं को इस रैली में शामिल होने के लिए 5 मार्च तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और ये सेना भर्ती रैली के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 20 मार्च से 30 मार्च 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

 

सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दी गई डेट व टाइम के हिसाब से रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा और गेट रात साढ़े बजे खोला जाएगा और सुबह 5 बजे बंद हो जाएगा।

 

सबसे पहले सिपाही – जनरल ड्यूटी के लिए

– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो) और कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

 

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर टेक्निकल

– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो) और कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी, साथ ही12वीं में इंग्लिश व मैथ्स/अकाउंट्स/बुक्स कीपिंग में 50 फीसदी मार्क्स होना भी जरूरी।

 

सिपाही – जनरल ड्यूटी (एसटी उम्मीदवार)

– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)और कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

 

सिपाही टेक्निकल एवं सिपाही टेक्निकल एविएशन एम्युनिशन एग्जामिनर

– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो) और कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

 

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)

– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)और कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

 

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)

– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो) और10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

 

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)

– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो) और 8वीं पास होना अनिवार्य है एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

 

चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी –

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा।

लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

साथ हीभर्ती रैली में ये दस्तावेज लाना अनिवार्य है

– एडमिट कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और साथ ही ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र। फोटोकॉपी के दो सेट के साथ। साथ ही अपनीफोटो की 20 कॉपियां। फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here