द कश्मीर फाइल्स बंद करो, हमने 700 साल तुम पर हुकूमत की, तुम 70 साल की हुकूमत में हमारा निशान मिटाना चाहते हो, तुम मिटोगे, कलमा पड़ने वाले कभी नही, मौलवी का वीडियो वायरल

0
Inflammatory speech at the religious place of Jammu Rajori, Molvi said - you want to erase us, you yourself to be destroyed, the video went viral
Image: Inflammatory speech at the religious place of Jammu Rajori, Molvi said - you want to erase us, you yourself to be destroyed, the video went viral (Source: Vivek Agnihotri | Twitter)

हाल ही में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देख बहुत से कश्मीरी मुसलमान भड़के हुए है।इस फिल्म में हिंदुओ पर कश्मीरी मुसलमानों द्वारा की गई क्रूरता एवं अत्याचार दिखाया गया है जो उन्हे बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। खबर इसी से जुड़ी है। यहां भी यह फिल्म 

राजौरी के एक मौलवी को यह फिल्म बहुत बुरी लगी।फिल्म को लेकर उन्होंने मस्जिद में हजारों लोगों के सामने अपनी चिढ़ को खुलकर बताया।मौलवी द्वारा तकरीर में कहा गया “इस फिल्म पर रोक लगनी चाहिए, इस पर तुरंत पाबंद लगनी चाहिए।” 

 अब मौलवी द्वारा कहे गए इन शब्दों का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार का राजौरी के एक मस्जिद का है।यहां जुमे की नमाज के बाद मौलवी ने यह भड़काऊ भाषण दिया जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में वह फिल्म को दो धर्मों में तनाव बढ़ाने वाली फिल्म बताते हुए दिख रहे है।

 इस भाषण को लेकर बहुत से लोगों द्वारा आपत्ति भी जताई गई।वहीं वायरल हो रही मौलवी की इस वीडियो को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here