
हाल ही में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देख बहुत से कश्मीरी मुसलमान भड़के हुए है।इस फिल्म में हिंदुओ पर कश्मीरी मुसलमानों द्वारा की गई क्रूरता एवं अत्याचार दिखाया गया है जो उन्हे बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। खबर इसी से जुड़ी है। यहां भी यह फिल्म
राजौरी के एक मौलवी को यह फिल्म बहुत बुरी लगी।फिल्म को लेकर उन्होंने मस्जिद में हजारों लोगों के सामने अपनी चिढ़ को खुलकर बताया।मौलवी द्वारा तकरीर में कहा गया “इस फिल्म पर रोक लगनी चाहिए, इस पर तुरंत पाबंद लगनी चाहिए।”
अब मौलवी द्वारा कहे गए इन शब्दों का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार का राजौरी के एक मस्जिद का है।यहां जुमे की नमाज के बाद मौलवी ने यह भड़काऊ भाषण दिया जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में वह फिल्म को दो धर्मों में तनाव बढ़ाने वाली फिल्म बताते हुए दिख रहे है।
राजौरी के मौलवी साहब का कहना हैः
“यह फ़िल्म बंद होनी चाहिए… हमनें ८०० साल तुम पे हुकूमत की तुम ७० साल की हुकूमत में हमारा निशान मिटाना चाहते हो…”दोस्तों, बिलकुल इसी तरह कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं का नाम ओ निशान मिटा दिया गया था। pic.twitter.com/Xm2SZJuxU9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 26, 2022
इस भाषण को लेकर बहुत से लोगों द्वारा आपत्ति भी जताई गई।वहीं वायरल हो रही मौलवी की इस वीडियो को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।





