देश ने कल आजादी के 75 वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाया और इस आजादी को हमने आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों में तिरंगा लहराया साथ ही विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी लाल किला में इक्कीस तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया बता दें कि इस बार प्रथम बार स्वदेशी तोप से स्वंत्रता दिवस पर सलामी दी गई।
बताया जा रहा कि यहां तोप डीआरडीओ द्वारा बनाई गई ATAGS है जिसका पूरा नाम एडवांस लो आर्टिलरी गन सिस्टम है बता दे कि यह “25 पाउंडर्स” नाम की एक ब्रिटिश ओरिजन तोपों के साथ प्रयोग की गई ।
मेक इन इंडिया के तहत बनी इस तोप के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि– “आज जो आपने यह आवाज सुनी है आजादी के 75 साल के बाद जिस आवाज को सुनने के लिए हमारे कान तरस रहे थे आज 75 साल के बाद वो आवाज सुनाई दी 75 साल के बाद भारत ने अपनी स्वदेशी तोप से सलामी दी है कौन हिंदुस्तानी होगा जिसको इस आवाज ने ताकत नहीं दी होगी. और इसलिए आज मैं सेना के जवानों का हृदय से अभिनंदन करना चाहता हूं. मेरी आत्मनिर्भरता की बात को संगठित और साहस के स्वरूप में सेना के जवानों ने जिस जिम्मेवारी के साथ कंधों पर उठाया है, मैं उनको जितना सलाम करूं वो कम है.”
बता दें कि डीआरडीओ बड़े लंबे समय से ATAGS तोपों पर काम कर रही थी इसके लिए डीआरडीओ ने ATAGS प्रोजेक्ट शुरू किया जिसका मुख्य उद्देश्य 155mm वाले आर्टिलरी गन को सेना में शामिल करवाना था। इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए ARDE को भारत फोर्ज लिमिटेड और टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों को साझा करना पड़ा
इसका प्रथम परीक्षण बालासोर में 2016 में किया गया था उसके बाद 2017 में इसे पोखरण की जमीन पर उतारा गया जहां पर 48 किलोमीटर की रेंज फायर को मापा गया वही इस आर्टिलरी तोप की अलग-अलग मौसमों में जांच पड़ताल की गई सितंबर 2020 में यह एक दुर्घटना का शिकार हो गई बताया जा रहा है कि उस समय इसका परीक्षण के दौरान बैरल फट गया था जिसके बाद इस पर जांच के आदेश दिए गए थे
https://twitter.com/ANI/status/1559042928559165440?s=20&t=y2X9Rzn3u3HW6hf6p_KdLA
इस तोप को जंगी बेड़े में शामिल करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल क्वालिटी एश्योरेंस DGQA द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी जिसके बाद ही यह आर्मी में शामिल हो पाएगा बता दे कि DGQA ही भारतीय सशस्त्र बल को हथियार प्रदान करती है और वह हथियारों की क्वालिटी देखती है।