बड़वानी जिले मध्य प्रदेश में भारतीय सेना से 21 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद लौटे सैनिक का नगरवासियों ने भव्या स्वागत किया। और लोगों ने सैनिक के स्वागत के लिए अपनी हथेलियां जमीन पर बिछाकर सैनिक का स्वागत किया साथ ही गृह प्रवेश भी करवाया और ढोल नगाड़े बजाकर सैनिक को घोड़े में बिठाकर पूरे नगर में घुमाया भी।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले निर्भय सिंह चौहान देश सेवा करके 21 साल की अपनी सर्विस पूरी करके अपने नगर पहुंचे है, और वहां के नगर वासियों ने उनके भव्या स्वागत के लिए अपनी हथेलियां जमीन पर बिछा दी। सैनिक को घोड़े में बिठाकर लगभग डेढ किलोमीटर तक नगर मे ढोल डीजे के साथ तिरंगा लहरा कर देश भक्ति के गीतों की धुन में खूब प्रेम बरसा रहे थे।
निर्भय का कहना है कि इस सम्मान की मैंने कल्पना नहीं की थी और यह स्वागत सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर मुझे समाज सेवा करने का मौका मिलेगा तो में जरूर करूंगा। मेरे दिल में हमेशा देश सेवा रहेगी।






