उत्तराखंड की मेजर शशि मेहता ने बैंगलुरु में 100 km रेस को 10 घंटे 24 मिनट में किया पूरा

0
Major Shashi Mehta of Uttarakhand completed 100 km race in 10 hours 24 minutes
Major Shashi Mehta of Uttarakhand completed 100 km race in 10 hours 24 minutes (Image Source: Haldwani Live)

उत्तराखंड की होनहार बेटियां हमेशा से ही अपने पूरे प्रदेश का नाम रोशन करती हुई आ रही हैं. ऐसी ही एक और खबर हमारे सामने आ रही है. मूल रूप से उत्तराखंड राज्य की ही रहने वाली मेजर शशि मेहता ने बतौर धावक एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. सचिन ने 100 किलोमीटर की रेस को  8 घंटे 52 मिनट में पुरा कर दिया है. यह कीर्तिमान मेजर शशि मेहता ने बेंगलुरु में आयोजित एशिया Oceania चैंपियनशिप 2023 में स्थापित किया है.

एक धावक के रूप में यह उनका सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने ही 100 किलोमीटर की रेस को 10 घंटे 29 मिनट में पूरा किया था. अपनी इस अभूतपूर्व कामयाबी का श्रेय एनसीसी ऑफिसर मेजर शशि मेहता ने कोच और मेंटर श्रवण कुमार को दिया है. बेंगलुरु में आयोजित इस चैंपियनशिप में लगभग 16 महिला धावकों ने भाग लिया था. जिनमें से मेजर शशि मेहता छठी वरीयता प्राप्त धावक थी.

भारतीय महिला धावक के रूप में शशि मेहता का यह प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. शशि मेहता के बाद दूसरे स्थान पर गुंजन खुराना रही हैं. जिन्होंने 100 किलोमीटर की रेस को 10 घंटे 24 मिनट और 50 सेकंड में पूरा किया है. मेजर सती मेहता उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी के सैनिक कॉलोनी के मल्ली बमोरी की रहने वाली है. मगर वर्तमान समय में वह देहरादून में रह रही है. उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की है.

शशि मेहता के पिता पान सिंह मेहता और माता इंद्रा मेहता हल्द्वानी में ही रहते हैं. मेजर शशि मेहता ने अपने प्रदर्शन के द्वारा हल्द्वानी का नाम खेल के मैदान पर रौशन किया है. उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के वजह से उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here