उत्तराखंड में रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में नशे की हालत में एक युवक धार्मिक अनुष्ठान में अंदर आ गया जिसके बाद वहां खड़ी भीड़ ने उसके साथ जमकर मारपीट की और घटना के करीब तीन घंटे बीत जाने के बाद भी युवक तड़पता रहा। वहीं थोड़ी देर बाद उसके शरीर में कोई हारकर ना होने पर स्थानीय लोगों ने 108 एबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले में, मृतक की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दे है और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है की इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में जॉनी सागर परिवार के साथ रहता है। खबर है की, मंगलवार को नशे में जॉनी पड़ोस में चल रहे एक धार्मिक अनुष्ठान में चला गया था, उसके बाद पंडाल के भीतर भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी। वहीं बताया जा रहा है की, पंडाल के बाहर भी एक-दो लोगों को उसकी पिटाई करते हुए देखा गया। उसके बाद पिटाई के बाद युवक पंडाल के बाहर ही गिर गया।
इसके बाद वहां स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस के साथ ही उसके परिजनों को भी दी। उसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पलात में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर, पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम कर दिया।
जानकारी मिली है की, ये घटना मंगलवार दोपहर दो बजकर नौ मिनट की है। उसके कुछ घंटे बाद ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पत्नी ने धार्मिक अनुष्ठान में शामिल कुछ लोगों पर उसके पति को पीटने की वजह से तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read This: Indian Army Recruitment Rally 2021: बिना परीक्षा दिए भारतीय सेना में पाएं नौकरी.. 8वीं, 10वीं पास जल्द करें आवेदन..