उत्तराखंड: घर में चल रही थी मनोज पंवार की शादी की तैयारियां , छत से प्रत्याशी का बैनर उतारते समय लगा करेंट

0
Manoj Pawar got an electric shock while taking down a candidate's banner from the roof in Dehradun
Manoj Pawar got an electric shock while taking down a candidate's banner from the roof in Dehradun (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में चुनाव को लेकर कही लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा तो वहीं राजधानी देहरादून में निकाय चुनाव के बीच एक दुखद समाचार सुनने को मिला। जहां दुमंजिला मकान की छत से बैनर उतारते समय युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों को गहरा धक्का लगा है।

बताते चले कि युवक की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। आपको बता दे कि उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले मनोज पंवार जिनकी उम्र (26) गुरुवार की सुबह तकरीबन 10 बजे देहरादून के जोली ग्रांट , भानियावाला के नजदीक छत के दूसरी मंजिल से एक प्रत्याशी का बैनर उतारने गए थे।

उसी वक्त मनोज हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जलकर नीचे गिर गया।जिसकी वजह से घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। और उन्होंने युवक को बचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि मनोज की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here