हरिद्वार – हरिद्वार महाकुंभ का आज शिवरात्रि के शब अवसर पर पहला शाही स्नान है। आज महाशिवरात्रि में महाकुंभ का पहला शाही स्नान पड़ा है और हरिद्वार में भक्तों की भीड़ इक्कठा हुई है। हरिद्वार हरकी पैड़ी में शाही स्नाना के लिए लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
संजय गुंज्याल आईजी का कहना है की बुधवार रात 12 बजे से अब तक 22 लाख लोग ने हरिद्वार में स्नान किया है।
वहीं सुबह साथ बजे सभी संतो के स्नान के लिए हरकी पौड़ी घाट खाली करा दिया था। सुबह 11 बजे अखाड़ों के संत सही स्नान करेंगे। सभी श्रद्धालु हरकी पैड़ी छोड़ कर दूसरे घाटों में स्नान करेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों लोग स्नान करने के लिए पहुंचे हैं।
वहीं रात में लोगों की भरी भीड़ से हाईवे भी काम लगा रहा। हमरी टीम की ओर से आप सभी को भी महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।






