इस्लाम कबूल कर, वरना गोली मार दूँगा’, हिंदू छात्रा पर जांबाज मंसूरी बना रहा था निकाह का दबाव, बीच सड़क में बाइक पर बैठाया, एसिड फेंकने की धमकी

0
Marry kr die Muslim man threatened Hindu girl khandwa Madhya Pradesh
खंडवा में जांबाज मंसूरी ने हिंदू युवती को दी धर्म परिवर्तन की धमकी (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

मध्य प्रदेश से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है बताए जा रहे हैं यहां पर एक हिंदू लड़की को रास्ते में रोककर जबरदस्ती उस पर निकाह का दबाव बनाया जा रहा था और इस्लाम कबूल करने के लिए धमकी दी जा रही थी।

मामला मध्य प्रदेश के खंडवा क्षेत्र का है जहां पर एक जाबांज मंसूरी उर्फ मोनू नाम का युवक नर्सिंग करते हुए कॉलेज की छात्रा को तकरीबन 1 साल से परेशान कर रहा था बताया जा रहा है कि वह छात्रा को बंदूक पकड़े हुए फोटो भेजकर धमकी देता था

हद पार तो तब हुई जब 5 सितंबर 2022 को आरोपी मोनू ने छात्रा को बीच रास्ते में रोककर उसके ऊपर फूल बरसाए और उसे इस्लाम कुबूल करने के लिए कहा बता दें कि इसके बाद आरोपी ने जबरदस्ती उसे बाइक में बिठाया और तेज स्पीड के साथ बाइक चलाने लगा छात्रा बहुत डर गई थी बता दें कि उसने डर के कारण चलती बाइक से छलांग लगा दी।

इस घटना के बाद आसपास के लोग जमा हुए और काफी लोग उस सिरफिरे युवक के पीछे भागे भी लेकिन वह हाथ ना आया बता दे कि इसके बाद पीड़िता हिंदू संगठन की सहायता लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने गई उसने पुलिस ने बताया कि आरोपी मोनू उसे 1 साल से परेशान कर रहा है वह हरसूद में कॉलेज पढ़ती थी उस समय से लेकर अभी तक आरोपी मोनू कई बार उसका रास्ता रोक चुका है और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए पीड़िता पर दबाव बना चुका है

पीड़िता ने बताया कि आरोपी मोनू उसे पिछले महीने खंडवा क्षेत्र में ही एसिड फेंकने की धमकी दे चुका है बता दे कि वह कई बार पीड़िता को बंदूक के साथ फोटो भेजते हुए यह धमकी देता रहा है।कि “इस्लाम कबूल कर लो वरना मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा ” जिसके बाद पीड़िता ने हिंदू संगठन की सहायता लेकर पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करवाया जिसके बाद अब संपूर्ण मामले में हिंदू संगठन की ओर से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here