6ठी पास शाहिद से बैंक मैनेजर सुरभि ने की थी शादी.. 8 साल बाद फंदे पर लटकी मिलीं: नोट में लिखा- ‘मेरा इस्तेमाल स्वार्थ के लिए हुआ

0
mba holder pnb marketing manager surbhi kumawat commits suicide in rajasthan
राजस्थान जयपुर में शाहिद से शादी करने वाली हिन्दू लड़की सुरभि (दाएँ) ने आत्महत्या की (फोटो साभार - दैनिक भास्कर)

राजस्थान के मुहाना मंडी के पास रहने वाली 30 वर्षीय सुरभि कुमावत अपने पति शाहिद और 5 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी बता दें कि सुरभि ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात नौ बजे पति-पत्नी और बेटी सोसायटी के कार्यक्रम में गए, जिसके बाद रात करीब 11 बजे तीनों घर लौटे और पति-बेटी के सोने के बाद सुरभि दूसरे कमरे में चली गईं और आत्महत्या कर ली।

पुलिस का कहना है कि मृतक महिला को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि ‘मुझे कोई नहीं समझता हर कोई परेशान करना चाहता है, मैं बस खुश रहना चाहती हूं। नोट में आगे लिखा है कि मैं किसी की जिंदगी में परेशान नहीं होना चाहती, मेरे पति मुझसे नफरत करते हैं और मुझे छोड़ जाने की धमकी देते रहते हैं.

मैं परेशान हूं, पति-बेटी से नफरत करती हूं… मैं जा रही हूं’…राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बैंक में कार्यरत मार्केटिंग मैनेजर ने यह सुसाइड नोट अपने पीछे फांसी का फंदा छोड़कर गले लगाया है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली सुरभि कुमावत ने शनिवार की देर रात सोकर घर में फांसी लगा ली, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना के बाद एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पति को प्रताड़ित करने का कारण बताया गया है.

घटना जयपुर के मुहाना इलाके की है जहां रहने वाली सुरभि ने गाजियाबाद के अपने पति शाहिद अली पर खुदकुशी से पहले परेशान करने का आरोप लगाया है.

सुरभि नेहरू पैलेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में मार्केटिंग मैनेजर थीं. वह मूल रूप से टोंक की रहने वाली थी। वह करीब 25 साल से परिवार के साथ जयपुर में रह रही थी। करीब 8 साल पहले उनकी मुलाकात शाहिद अली से एक कोर्स के दौरान हुई थी। शाहिद बसबदनपुरा गलतागेट में रहता था और उसका फिल्टर वाटर सप्लाई का कारोबार था।

वहीं मौत के बाद अब सुरभि के मायके पक्ष की ओर से ससुराल पक्ष पर अभियोग लगाए जाने लगे बता दें कि मृतका का शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here