उत्तराखण्ड: गोलू देवता मंदिर के पुजारी मोहन भट्ट Dream-11 से बने करोड़पति, लग गया गोलू महाराज का आशीर्वाद

0
Mohan Bhatt, priest of Golu Devta temple, became a millionaire from Dream-11
Mohan Bhatt, priest of Golu Devta temple, became a millionaire from Dream-11 (Image Source: Social Media)

dream11 जैसे फेंटेसी एप्स की वजह से देश के कई सारे युवा रातो रात करोड़पति बनने जा रहे हैं. खास करके उत्तराखंड के लोगों पर फेंटेसी एप्स की वजह से किस्मत कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. एक बार फिर उत्तराखंड की एक और युवा इंसेंटिसाइड की वजह से रातों रात करोड़पति बन गए हैं. उत्तराखंड राज्य के सोमेश्वर के मोहन चन्द्र करोड़पति बन गए हैं. इस खबर की वजह से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और उनको बधाई देने वाले लोगों की भीड़ लगी पड़ी है.

उन्हें करोड़पति बनने का मौका श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच खेले गये मैच में मिला. प्राप्त हो रे जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर बयाला खालसा निवासी मोहन चन्द्र भट्ट Dream 11 में करोड़पति बने है.

उन्होंने बीती 27 जून को श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच होने वाले मैच में उन्होंने अपनी टीम बनाई थी. जिसमें उनकी टीम ने 1146 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. मैच के खत्म होते होते वहां पहले स्थान पर विराजमान थे. जिसके बाद से उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

सोमेश्वर क्षेत्र से वह पहले करोड़पति बने है. मोहन चन्द्र भटट श्री बद्रीनाथ मंदिर और श्री गोलू देवता मंदिर के पुजारी है. उनकी इस उपलब्धि की वजह से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here