माँ ने खुद को पिता बना लिया, बेटी की सुरक्षा के लिए 36 साल तक पुरुष की तरह जीती रहीं तमिलनाडु की महिला”

0
Mother disguises herself as father – Tamil Nadu woman lives as man for 36 years to protect her daughter
Mother disguises herself as father – Tamil Nadu woman lives as man for 36 years to protect her daughter

अपनी बेटी के लिए एक मां किस हद तक जा सकती है वो आपको इस माँ से पता चल जाएगा जो अपनी इकलौती बेटी को सुरक्षित बड़ा करने के लिए अपने जीवन के पूरे 36 साल तक खुद को पुरुष बनाकर जिया।तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में रहने वाली पेचियम्मल की 20 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी। शादी के 15 दिन ही बीते थे कि उनके पति की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। इसके नौ महीने बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया।

पति की मौत हो गई थी जिसके बाद उनको अपना और बेटी का पेट पालने के लिए काम करना पड़ता था जिसके लिए वह बाहर जाती थीं। विधवा होने के कारण उन्हें नौकरी की तलाश में लगातार छेड़छाड़, शोषण और असुरक्षा का शिकार होना पड़ता था।उन्होंने अपनी बेटी की हिफ़ाज़त के लिए और महिला की वजह से होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए फैसला लिया कि वह इस समाज में पुरुष बनकर रहेंगी। इसके बाद उन्होंने अपना नाम मुत्थु रख लिया और पुरुष बनकर जीवन व्यतीत किया

मुत्थु बनने के बाद उन्होंने अपने बाल छोटे करवाए, लुंगी-बनियान और शर्ट पहनने लगीं और घर की पेंटिंग से लेकर चाय की दुकान चलाने तक हर काम “मुत्थू मास्टर” के नाम से किया। सार्वजनिक जगहों पर बस हो या शौचालय, उन्होंने हमेशा पुरुषों वाली सुविधाओं का ही इस्तेमाल किया।उनका कहना है कि वह अपनी इस पहचान को नहीं बदलेंगी, क्योंकि उनकी बेटी इसी से सुरक्षित रही है। वह अब मुत्थु ही बनकर रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here