28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की उसके दुकान में जा कर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। और ये हत्या गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज ने करी जिसके बाद उन्होंने वीडियो बनाकर खुद इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली। वीडियो में दिनों हत्यारे कह रहे थे की पैगंबर के अपमान करने वालों को यही सजा मिलेगी।
आपको बता दे कन्हैया लाल ले नुपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करी थी। जिसके बाद मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की दुकान में जाकर उनकी गला रेतकर हत्या कर दी।
The #Udaipur killer Mohammed Riyaz Akhatari had uploaded a video in advance, asking fellow co-religionists to execute more such murders.
"You do so many murders, why can't you do one murder for rasul?" He says#HangMohammedRiyazAkhatari pic.twitter.com/Jy9i5cJvT1
— Satyaagrah (@satyaagrahindia) June 28, 2022
वही अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो मोहम्मद रियाज की है जो की वीडियो में इस घटना को अंजाम देने की अपनी योजना के बारे में बात कर रहा है। ये वीडियो कन्हैया लाल के सिर कलम करने के 12 दिन पहले की है। जिसमे मोहम्मद रियाज कह रहा है की वो पैगंबर का अपमान करने वाले उस आदमी को मारने के बाद वो इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा