![Nature's charisma in Almora woman gave birth to 3 sons together, all healthy Nature's charisma in Almora woman gave birth to 3 sons together, all healthy](https://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/06/Picsart_23-06-20_12-55-08-080_11zon-696x352.jpg)
Almora News: उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत कितनी ज्यादा बदहाल है. यह बात तो किसी से भी छुपी नहीं है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की खबर तो आपने बहुत बार सुनी ही होगी मगर इसी बीच चिकित्सकों के अथक प्रयास और मेहनत की वजह से एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है. यह अच्छी खबर उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है.
जहां के एक मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है और जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ भी है. यह खबर जहां पूरे परिवार के लिए एक खुशी का माहौल लेकर आई है वही दूसरी ओर यह खबर पूरे क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बनी हुई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय क्षेत्र के टम्टा मोहल्ला निवासी माया टम्टा इन दिनों गर्भवती चल रही थी.
प्रसव पीड़ा होने की वजह से उनके परिजनों ने उन्हें अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया.मगर प्रसव पीड़ा की अनुमान तिथि से 37 दिन पहले ही प्रसव पीड़ा होने शुरू हो गई. जिसकी वजह से जब चिकित्सकों ने इस बात की जांच की तो उन्होंने पाया कि गर्भ में 3 भ्रूण है. यह बात सुनकर माया के परिजन बहुत ही ज्यादा घबरा गए और गर्भपात करने की इच्छा जाहिर करने लगे.
मगर जब मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. श्वेता ने जब उन्हें सफल प्रसव का भरोसा दिलाया. तो परिजनों ने अपना निर्णय बदलकर प्रसव कराने के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद चिकित्सकों ने माया का सिजेरियन प्रसव कराया. प्रसव के बाद डॉक्टर श्वेता ने जानकारी देते हुए कहा की माया ने 3 बेटों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे और मां पूर्णता सुरक्षित और स्वस्थ हैं. बच्चों का वजन 1.9, 02 व 2.1 किलोग्राम है.