बड़ी खबर : नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवान को किया रिहा….

0
Naxalies release crpf jawan

हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में हमरे 22 जवान शहीद हुए थे। और इस दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को अगवा कर लिया था।उसके बाद अगले दिन पत्रकार को उसकी फोटो देकर सरकार से शर्ते रखी थी, जिसके बाद नक्सलियों ने गुरुवार को राकेश्वर सिंह को रिहा कर दिया। राकेश्वर के वापस आने की खबर से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। राकेश्वर की पत्नी का कहना है की, उन्होंने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी थी और उन्हें पूरा विश्वास था की, उनके पति जरूर लौट आएंगे।

राकेश्वर की पत्नी का कहना है की, में उन लोगों धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने उनके पति को रिहा करके घर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे मुश्किल दिन रविवार का था जब उन्हें पता ही नही था की उनके पति की हालत कैसी है, जिंदा है भी या नहीं। उन्होंने आगे कहा की, मेरे परिवार का भी इस मामले में बहुत सहयोग रहा। उनका कहना है की,वो खबरा गई थी, की जब उसने शव मिलने की खबर सुनी। उसके बाद वो डर गई। उसके बाद शाम को खबर मिली की उनके पति लापता हो गए हैं।

वहीं इस पर राकेश्वर की बेटी का कहना है की, मैं चाहती हूं की मेरे पापा जल्दी से घर आ जाएं। वहीं इस पर उनकी मां का कहना है की ये 6 दिन हमारे लिए बहुत मुश्किल भरा रहा। और आज वो काफी कुछ है की उनका बेटा रिहा हो गया है। उन्होंने आगे कहा की, सरकार ने उनके लिए सब कुछ किया और लोगों की दुवाओं ने भी। और आज वो रिहा हो गए हैं।

Also Read This:बाघिन ने किया चरवाहे पर हमला, मालिक की चीख सुन भैंसों ने मिलकर बचायी जान….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here