बड़ी खबर: नक्सलियों ने उड़ाया मुंबई हावड़ा रेलवे ट्रैक, ट्रैक टूटने से कई ट्रेनों का परिचालन बंद

0
Naxalites blew Mumbai Howrah railway track in the name of Bharat Bandh

रविवार रात ढाई बजे नक्सलियों ने सोनुआ-लोटापहाड़ स्थित मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर विस्फोट किया। विस्फोट करकर उन्होंने इस रेलमार्ग को छतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रेल मार्ग के पास कुछ पोस्टर और बैनर छोड़े हैं। पोस्टर में उन्होंने आज यानी 26 अप्रैल को भारत बंद करने का ऐलान किया था।

नक्सलियों ने रविकर को टोकलो थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी की थी। उन्होंने आह्वान किया कि 26 अप्रैल को भारत बंद रहे। अपने मकसद को पूरा करने के लिये उन्होंने रेल पटरी को भी उखाड़ दिया ताकि ट्रेनें चल न सकें। उन्होंने लगभग 1 मीटर रेल पटरी को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त किया है। पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों को अभी रोक दिया गया है।

नक्सलियों ने जो पोस्टर और बैनर रेल पटरी के पास छोड़े है उनपर लिखा हुआ है कि आज भारत बंद रहेगा। पोस्टर में यह भी लिखा था किसान आंदोलन और जन संघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ आज पूरा भारत बंद रहेगा। रेल ट्रैक खराब होने के कारण कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। सुबह से रेलवे विभाग के कर्मचारी पटरी को ठीक करने के काम में जुट रखे हैं।

Also Read This:मकान मालिक ने की महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश, मना करने पर काट डाली महिला की गर्दन….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here