आपदा अपडेट – नेहा कक्कड़ ने भी आपदा पीड़ित लापता मजदूर के परिवार वालों की मदद करी, दिए 3 लाख रुपए..

0
Neha-kakkar-announces-3-lakh-donation-for-labourer-missing-after-uttrakhand-deluge

आज चमोली में आई आपदा का 20 वा दिन है और अभी भी लोगों का रेस्क्यू चल रहा है। अभी तक कुल 71 शव बरामद किए गए हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है की सिंगर नेहा कक्कड़ ने चमोली जिले में आपदा में लापता मजदूरों के परिवार को 3 लाख रुपये की मदद की है। ये उन्होंने काफी नेक काम किया है। और इस से पहले खबर आई थी की अभिनेता सोनू सूद ने भी आपदा पीड़ित चार बेटियों की पढ़ाई का खर्चा उठाया है। आपको बता दें की इंडियन आइडल शो में उत्तराखंड के गायक पवनदीप राजन ने अपने एक गीत के जरिए इस मजदूर के परिवार का दर्द सामने रखा था किया। और जिसके बाद इस परिवार को नेहा कक्कड़ ने आर्थिक सहायता के साथ 3 लाख रुपए दिए।

आपको बता दें की शनिवार को इंडियन आइडल सीजन-12 के शूटिंग के दौरान पवनदीप ने एक गीत प्रस्तुत किया जिसे उनके पिता सुरेश ने संगीत बद्ध किया है। यह गीत हाल में ही चमोली जनपद में आई आपदा में लापता हुए एक मजदूर के परिवार की कहानी है जिसको पवनदीप ने इस गीत को आपदा में लापता हुए सभी मजदूरों को समर्पित किया ।आपको बता दें की जिस गीत को पवनदीप ने गया है वो पवनदीप का समर्थक है और इस परिवार का कमाने वाला सदस्य इस आपदा में लापता हो गया।

नेहा कक्कड़ का इस पे कहना है की पवनदीप आपदा में लापता मजदूरों के परिवारों की मदद की अपील कर रहे हैं वह भी इस मिशन में पवनदीप के साथ हैं और नेहा ने कहा कि मैं लापता मजदूर के परिवार को तीन लाख रुपये दान करना चाहती हूं। नेहा ने इसके साथ ही और लोगों से भी आपदा में लापता परिवारों की मदद करने के लिए अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here