उत्तराखंड: कपड़ों की रस्सी बनाई, दीवार पर चढ़ी और जेल से भाग गई लड़की…ढूंढने वाले को 10 हजार रूपए इनाम

0
Nepali girl escaped from Pithoragarh jail
Nepali girl escaped from Pithoragarh jail (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ के बंदी गृह में एक नेपाल निवासी युवती जोकि एनडीपीएस एक्ट के आरोप में बंद थी. वह बंदीग्रह की दीवार फांद कर फरार हो गई है. इस घटना पर पुलिस का यह कहना है कि युवती ने कपड़े की रस्सी बनाकर दीवार को पार किया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की लगभग 12 टीमें अलग-अलग इलाकों में छानबीन कर रही है.

उस युवती के नेपाल जाने की आशंका की वजह से पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ मिलकर नेपाल सीमा पर लगातार चेकिंग की जा रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी युवती को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. युवती को ढूंढने के लिए पुलिस दुकानों के साथ-साथ सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि युवती को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले को लगभग 10 हजार रुपए तक की इनाम राशि दी जाएगी. उन्होंने जनता से भी युवती को पकड़ आने के लिए मदद करने की अपील की है. युवती का नाम अनुष्का उर्फ आकृति बताया जा रहा है. जो कि 25 साल की है. वह नेपाल के दुमलिंग गांव की रहने वाली है. एसएसबी ने ढाई साल पहले धारचूला में उसे डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था.

विचाराधीन बंदी होने के कारण उसे पिथौरागढ़ बंदीगृह में रखा गया था.उसके फरार होने के बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप सा मच गया है. पुलिस की कई सारी टीमें युवती को जगह-जगह तलाश कर रही हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार युवती लिंक रोड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में नजर आई है. उस जगह से वह पांडे गांव की ओर भागती देखी दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here