बड़ी खबर: उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों को इन नियमों का करना होगा पालन वरना नही मिल पाएगी एंट्री….जानिए आगे…

0
New rules for outsider in uttrakhand

आपको बता दें की, इस महामारी के चलते, अब उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा। वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखकर जिले में यह व्यवस्था बनाई गई है। आपको बता दें की, वहीं इस में राज्य से बाहर गए लोगों को भी लौटने पर सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा। देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, बाहरी राज्यों ने आने वाले पर्यटक, श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा। और उन्हें कोरोना की बीते 72 घंटे कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं, राज्य में बाहर से आ रहे लोगों को सात दिन के क्वारंटाइन रहना पड़ेगा।

और इसकी स्वास्थ्य विभाग मानिटरिंग करेगा। वहीं इसके अलावा डीएम ने बताया कि जिले में ऐसे संक्रमित व्यक्ति जिन्हें स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सालय में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे व्यक्ति होम आइसोलेशन में जाने के लिए वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर आवेदन कर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग उनकी मानिटरिंग करने के साथ ही दवा और अन्य व्यवस्थाए कराएगा। और देहरादून की सीमा में प्रवेश करने और बाहरी व्यक्तियोंको देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा। लोगों को 72 घंटे पूर्व तक की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश मिलेगा।

और इस में बताया गया है की, इस दौरान किसी भी प्रकार के रोग के लक्षण महसूस होने पर कोविड हेल्पलाइन पर संपर्क कर पाएंगे। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए समय-समय पर जारी भारत सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य होगा।

इसलिए जो भी बाहर से आएं वो अपनी रजिस्ट्रेशन करा ले। हमरी आपसे अपील है की, इस महामारी से बचे।घर पर रहे, बिना काम के बाहर न जाएं। और सबसे जरूरी मास्क और दो जग दूरी का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here