Nirbhaya gangrape case supreme court Dismissed by Pawan Gupta’s Curative Plea

0

निर्भया गैंगरेप केस :निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को कल सुबह 6 बजे होनी है फांसी,

नई दिल्ली :निर्भया गैंगरेप केस के चारो दोषियों को फांसी की सजा पर रोक लगाने से पटियाला हाउस कोर्ट ने साफ साफ मना कर दिया है साथ ही पवन की क्यूरेटिव याचिका खारिज हो गई है लेकिन अभी पवन के पास दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है कल शुभे 6 बजे चारो को फांसी होनी है पटियाल हाउस कोर्ट ने डैथ वारंट जारी किया है जिसमें चारो दोसियो कों कल शुभे 6 बजे फांसी होनी है

आपको बता दे की बाकी के जो तीनों दोषी है उनके सारे विकल्प ख़तम हो चुके है लेकिन पवन के पास अभी दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है जिसके कारण दिकत आ सकती है क्युकी अगर पवन अगर राष्ट्रपति को दया याचिका दे देता है तो अदालत को डैथ वारंट पर रोक लगानी पड़ेगी जिससे बाकी कें तीनों की फांसी पर भी रोक लग जाएगी

निर्भया की मां ने कहा

कोर्ट के फैसले के बाद वहीं निर्भया की मां का कहना है की दोषियों ने सिर्फ कोर्ट का समय खराब किया है और कुछ नहीं इन चारो को जल्दी से फांसी हो वही निर्भया की मां ने ये भी कहा कि हमें न्याय व्यवस्था पर पहले से ही भरोसा था हमें भले ही थोड़ी दिकतो का सामना करना पड़ा लेकिन हमने हार नहीं मानी। अब दोषियों को कल शुभे 6 बजे फांसी मिलेगी

तो टल सकती है फांसी की तारिक

चारो गुनेगारो की फांसी की तारिक तय कर दी गई है चारों को 3 मार्च को शुभे 6 बजे फांसी होनी है लेकिन आपको बता दे की पवन कें पास अभी दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है अगर पवन राष्ट्रपति को दया याचिका दे देता है और वो दया याचिका खारिज जो जाती है तो चारों गुनेगारो को नई तारिक पर फांसी पर लटकाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here