- महाराष्ट्र में अब तक कुल 456 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रिमित
- 456 में से 215 संक्रिमित पुलिसकर्मी केवल मुम्बई में ही है
- महाराष्ट्र में अब तक कुल 4 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत
मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 456 पहुंच गयी, इस महामारी से पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए कई कदम उठाए गए और उसी के तहत मुम्बई में कोरोना प्राभिवित इलाकों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी PPE यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनकर ड्यूटी करते नज़र आये, इसके साथ साथ डॉक्टर बुलवाकर पुलिसवालों को कोरोना से बचाव के बारे में भी बताया गया और मुम्बई पुलिस के जवानों और उनके परिवार के लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी कर दी गयी।
इसके अलावा मुम्बई पुलिस ने उम्र दराज पुलिस कर्मियों को घर पर ही रहने के आदेश भी दिए हैं और वहीं 52 साल से ऊपर के जिन पुलिसकर्मियों को ब्लड प्रेशर, डाबटीज़ या दूसरी कोई बीमारी है उनको भी घर पर रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है, इसकी केवल एक ही वजह है कि उम्र दर्ज पुलिसकर्मियों के कोरोना की चपेट में आने की आशंका ज्यादा है और मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में पुलिस वालों पर इस महामारी ने जिस कदर हमला किया है उसे देखते हुए पुलिस अधिकारी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते क्योंकि महाराष्ट्र में अब तक 456 पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे 42 अधिकारी और 414 कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल रैंक के हैं, आपको बताया दे इनमे से 215 तो केवल मुम्बई पुलिस के ही जवान हैं तो वहीं मुम्बई में 3 और पुणे में 1 पुलिस कर्मचारी की अब तक कोरोना से मौत भी हो चुकी है।