एक बार फिर से फरवरी महीने में ही रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए ये सच में एक चौकाने देने वाली खबर है की तीसरी बार भी गैस के दाम बढ़ गए है। आपको बता दें की सबसे पहले 4 फरवरी को रोसोई गैस के ऊपर ₹25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी फिर जिसके 11 दिन बाद यानी 15 फरवरी को दूसरी बार ₹50 रुपए बढ़ाए गए और अब तीसरी बार 25 फरवरी को घरेलू एलपीजी गैस के दामों में ₹25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
कुल मिलाकर अब घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ₹814.50 रुपये हो गए हैं। दिसंबर से लगातार गैस की कीमतों पर बढ़ोतरी आ रही है। किसी के लिए भी यह किसी झटके से कम है। खास बात यह है कि सब्सिडी और बिना-सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं।