
उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से दुखद मामला सामने आ रहा है. देहरादून के दून अस्पताल में पीकू वार्ड में पति पत्नी के बीच हुई लड़ाई की वजह से एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान चली गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर स्टाफ और परिजनों से पूछताछ करनी शुरू कर दी और देर रात तक जांच पड़ताल में जुटी रही.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उस मासूम डेढ़ साल के बच्चे को दून अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था और हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.
जिसके बाद दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और उसी झगड़े के बीच ट्यूब निकल गई. जिसके बाद डॉक्टर और स्टाफ ने बच्चे को इनक्यूबेट कर लगभग 1 घंटे तक बचाने की कोशिश की मगर वाह उस बच्चे को बचाने में असफल रहे.
बच्चे के मृत शरीर को मोर्चरी में रख दिया गया है और स्थानीय पुलिस भी इस मामले की जांच पर जुट गई है. जांच पूरी होने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.