नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही बिना वीजा के कनाडा की महिला गिरफ्तार..

0
One Canadian woman entered india border from nepal without visa arrested

खबर है की, भारत नेपाल सीमा से अन्ने वाले बिहार के रक्सौल में रामगढ़वा पुलिस के सहयोग से सूचना के आधार पर इमिग्रेशन विभाग ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद महिला के पास से पासपोर्ट और नेपाल का वीजा मिला है। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि,उन्हें रक्सौल इमिग्रेशन विभाग से सूचना मिली थी कि, एक विदेशी महिला बिना पासपोर्ट और वीजा से नेपाल बॉर्डर होते होकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही है।

इसके बाद सूचना मिलने पर रामगढ़वा पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए एनएच-28 A पर चेकिंग अभियान शुरू किया, आते जाते सभी वाहनों की तलाशी करी गई, तलाशी के कुछ काफी देर बाद ही, महिला रक्सौल से मोतिहारी जाने वाली बस में बैठी हुई मिली।

वहीं उसके बाद बताया जा रहा है की, पुलिस ने महिला को बस से उतारकर हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी इमिग्रेशन विभाग को भी दे दी गई। इमिग्रेशन विभाग ने जानकारी दी है की, इस महिला का नाम रोबाइका विलियम पिता कैरिस्तो विलियम है। महिला के पास कनाडा से जारी किया गया पासपोर्ट है। महिला से जब पूछताछ करी गई तो महिला ने बताया कि वह नेपाल में घूमने के लिए आई थी, लेकिन वो भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई।

बताया जा रहा है की, महिला के पास भारत आने का वीजा नहीं था। और इसके चलते महिला के पास कोरोना जांच रिपोर्ट भी नहीं मिली। इसके आधार पर विदेशी महिला के खिलाफ अधिनियम धारा सेक्शन 14बी और सेक्शन 52 की डिजास्टर मैनेजमेंट धारा  2005 का उल्लंघन के आरोपी में कार्रवाई की जा रही है। वहीं महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here